टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज

प्रश्न-13 जून‚ 2022 को कौन तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाला पहला तेज गेंदबाज बन गया है?
(a) स्टुअर्ट ब्रॉड
(b) जेम्स एंडरसन
(c) टिम साऊदी
(d) पैट कमिंस
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून‚ 2022 को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
  • यह उपलब्धि उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध हासिल की।
  • सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची (स्पिनर एवं तेज गेंदबाज) में वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
  • एंडरसन ने अपने 171 वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है।
  • एंडरसन अब तक 31 बार पारी में 5 से अधिक विकेट ले चुके हैं।
  • टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) पहले स्थान पर और शेन वॉर्न (708 विकेट) दूसरे स्थान पर हैं।
  • अब तक एंडरसन इंग्लैंड के लिए 194 एकदिवसीय मैच भी खेले चुके हैं‚ जिसमें उन्होंने 269 विकेट लिए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/sports/james-anderson-first-pacer-to-reach-the-landmark-of-650-wickets-in-tests-122061300857_1.html#:~:text=England%20pacer%20James%20Anderson%20has,Tom%20Latham%20with%20his%20pace.