प्रश्न – टेककृति (Techkriti), 2025 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिये –
1.यह एशिया का सबसे बड़ा अंतर-महाविद्यालय तकनीकी और उद्यमिता महोत्सव है
2.इसे 27-30 मार्च, 2025 को आईआईटी कानपुर में आयोजित किया गया
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा कथन सही है ?
(a) केवल 1 (b) केवल 20
(c) 1 और 2 दोनों (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 27-30 मार्च, 2025 को टेककृति (Techkriti), 2025 आईआईटी कानपुर में आयोजित किया गया
- यह एशिया का सबसे बड़ा अंतर-महाविद्यालय तकनीकी और उद्यमिता महोत्सव है
- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया
- इस महोत्सव की एक प्रमुख विशेषता रक्षा प्रदर्शनी में अत्याधुनिक रक्षा तकनीक को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष खंड ‘रक्षाकृति’ था।
- इस कार्यक्रम ने शोधकर्ताओं को उद्योग जगत के प्रमुखों से जोड़ने के लिए एक शानदार मंच प्रदान किया, जिससे स्वायत्त ड्रोन जैसी उन्नत तकनीकों के विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और आयात निर्भरता को कम करने में सहायता मिली।
- साथ ही यह कार्यक्रम प्रौद्योगिकी, उद्यमशीलता और सहयोग का एक उल्लेखनीय उत्सव होने की वचनबद्धता निभाते हुए खोज और नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाता है।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…