टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

प्रश्न – 4 फरवरी, 2025 को कौन – सा गेंदबाज़ टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज़ बन गया है?
(a) ड्वेन ब्रावो (b) सुनील नरेन
(c) राशिद खान (d) युजवेंद्र चहल
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 4 फरवरी, 2025 को अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
  • यह उपलब्धि उन्होंने एमआई केपटाउन की तरफ से खेलते हुए एसए 20 क्वालिफ़ायर 1 में पार्ल रॉयल्स के ख़िलाफ़ दुनित वेल्लालगे को बोल्ड करके हासिल की।
  • राशिद ख़ान (633 विकेट) ने ड्वेन ब्रावो के 631 विकेटों के रिकॉर्ड को तोडा है।
  • ब्रावो ने 582 टी20 मैचों में 24.40 की औसत से 631 विकेट लिए थे।
  • जबकि राशिद खान ने मात्र 461 मुकाबलों में 18.07 की औसत से 633 विकेट लिए हैं।
  • टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाज – (20 फरवरी, 2025 तक)
  1. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 634 विकेट
  2. ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) – 631 विकेट
  3. सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) – 574 विकेट
  4. इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) – 533 विकेट
  5. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 492 विकेट

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/story/rashid-khan-becomes-t20-cricket-s-highest-wicket-taker-1471803