टी-20 फार्मेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर

प्रश्न – अक्टूबर‚ 2023 में कौन-सा बल्लेबाज युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़कर टी-20 प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज बन गया है?
(a) उपेंद्र यादव
(b) आशुतोष शर्मा
(c) प्रथम सिंह
(d) राहुल शर्मा
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम है।
  • उन्होंने वर्ष 2023 में हांगझोऊ‚ चीन में आयोजित एशियाई खेल‚ 2022 में मंगोलिया के विरुद्ध 9 गेदों पर अर्धशतक बनाकर पूर्व में बनाए गए युवराज सिंह के रिकॉर्ड (12 गेदों पर 50 रन) को तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/domestic/ashutosh-sharma-fastest-t20-fifty-by-indian-batter-record-yuvraj-singh-railways-smat-2023-syed-mushtaq-ali-trophy/article67431461.ece

https://olympics.com/en/news/fastest-50-t20-cricket-list-half-century-fifty

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/ashutosh-sharma-breaks-yuvraj-singhs-record-for-fastest-fifty-by-an-indian-2450289-2023-10-17