टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

प्रश्न-17 मई‚ 2022 को कौन भारतीय तेज गेंदबाज टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाला पहला भारतीय तेज गेंदबाज बन गया है?
(a) उमेश यादव
(b) भुवनेश्वर कुमार
(c) जसप्रीत बुमराह
(d) मोहम्मद शमी
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 मई‚ 2022 को मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध मुकाबले में एक नया रिकॉर्ड बनाया।
  • उन्होंने इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर को आउट कर टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट पूरे किए।
  • इसी के साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
  • बुमराह ने 206वें टी-20 मैच में 250 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की है।
  • तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब तक 223 विकेट टी-20 क्रिकेट में प्राप्त कर चुकें हैं और वह बुमराह के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
  • जसप्रीत बुमराह से पहले 4 भारतीय स्पिन गेंदबाज टी-20 क्रिकेट में 250 से अधिक विकेट ले चुके हैं।
  • इस सूची में रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर हैं‚ जिन्होंने अब तक 274 विकेट लिए हैं।
  • अश्विन के बाद 271 विकेट के साथ यजुवेंद्र चहल दूसरे‚ 270 विकेट के साथ
  • पीयूष चावला तीसरे और 262 विकेट के साथ अमित मिश्रा चौथे स्थान पर हैं।
  • वर्तमान में अश्विन और चहल दोनों ही आईपीएल में खेल रहें हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/ipl/top-stories/jasprit-bumrah-becomes-first-indian-pacer-to-take-250-t20-wickets/articleshow/91626031.cms