टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, 2024

प्रश्न – टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2024 का खिताब किसने जीता है?
(a) युवराज संधू (b) एन थंगराजा
(c) वीर अहलावत (d) उदयन माने
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 19 – 22 दिसंबर, 2024 के मध्य गोल्फ प्रतियोगिता टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप‚ 2024 जमशेदपुर‚ झारखंड में संपन्न हुई।
  • इस सत्र की अंतिम गोल्फ प्रतियोगिता का खिताब वीर अहलावत ने जीत लिया।
  • गोल्फर अमरदीप मलिक दूसरे स्थान पर रहे।
  • श्रीलंका के एन थंगराजा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
  • इस चैंपियनशिप को जीतने के साथ ही अहलावत ने रिकॉर्ड सीजन की कमाई के साथ टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग चैंपियन का खिताब भी जीता।
  • वह कुल 1,56,35,724 रुपये की धनराशि के साथ मेरिट लिस्ट में शीर्ष पर रहे।
  • उन्होंने वर्ष 2023 में ओम प्रकाश चौहान द्वारा पीजीटीआई पर बनाए गए 1,18,26,059 रुपये के पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
  • शौर्य भट्टाचार्य को पीजीटीआई इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया गया।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pgtofindia.com/news/2666