टाटा समूह ने लांच किया ‘टाटा न्यू’

प्रश्न-07 अप्रैल‚ 2022 को टाटा समूह द्वारा लांच किया गया टाटा न्यू (TATA Neu) क्या है?
(a) कार
(b) इलेक्ट्रिक बस
(c) सुपर ऐप
(d) इनमें से काई नहीं
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • Big Basket, Croma, IHCL, Qmin, Starbucks, Tata 1 Mg, Tata CLiQ, Tata Play आदि इस सुपर ऐप पर पहले से उपलब्ध हैं।
  • अब इस ऐप पर Vistara, Air India, Titan, Tanishq, Tata Motors भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • इस नए ऐप से अब उपभोक्ताओं को ग्रासरी का ऑर्डर‚ फ्लाइट टिकट बुकिंग‚ दवा ऑर्डर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स व कज्यूमर डयूरेबल्स आइटम्स आदि की खरीद आदि सब संभव होगा।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/tata-group-launches-super-app-tata-neu/articleshow/90713834.cms