प्रश्न – सितंबर ,2025 में कौन टाटा मोटर्स के नए एमडी और सीईओ नियुक्त हुए ?
(a) राजीव निगम (b) शैलेश चंद्रा
(c) गिरीश वाघ (d) रमेश शाह
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- सितंबर ,2025 में शैलेश चंद्रा टाटा मोटर्स के नए प्रबंध निदेशक(एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त हुए
- इस पद पर उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा
- वे 1 अक्टूबर,2025 को पदभार ग्रहण करेंगे
- वह वर्तमान में टाटा मोटर्स के यात्री वाहन और यात्री इलेक्ट्रिक मोबिलिटी व्यवसायों के संयुक्त एमडी के रूप में कार्यरत हैं।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
