प्रश्न – 15 दिसंबर, 2024 को टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल)‚ 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) डब्ल्यूपीएल‚ 2025 की नीलामी में सिमरन शेख सबसे महंगे खिलाड़ी रहीं जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा।
(b) नीलामी में बिकी सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन हैं जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा।
(c) नीलामी में बिकी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी जी कामिलिनी हैं जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा।
(d) नीलामी में बिकी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी सिमरन शेख हैं जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा।
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- नीलामी हुई – 15 दिसंबर, 2024
- कहां – बंगलुरू के ITC गार्डेनिया में
- नीलामी में शामिल फ्रेंचाइजी टीमों की संख्या – 5
- खर्च की गई कुल राशि – 9.05 करोड़ रुपये
- नीलामी में ख़रीदे गए कुल खिलाड़ियों की संख्या – 19 (5 विदेशी खिलाड़ी)
- नीलामी में बिकी सबसे महंगी खिलाड़ी – सिमरन शेख (1.90 करोड़ रुपये ) – गुजरात जायंट्स
- नीलामी में बिकी सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी – डिएंड्रा डॉटिन (1.70 करोड़ रुपये ) – गुजरात जायंट्स
- नीलामी में बिकी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी – सिमरन शेख (1.90 करोड़ रुपये ) – गुजरात जायंट्स
- नीलामी में बिकी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी – सिमरन शेख (1.90 करोड़ रुपये ) – गुजरात जायंट्स
- नीलामी में बिकी सबसे महंगी 7 खिलाड़ी –
- सिमरन शेख (1.90 करोड़ रुपये ) – गुजरात जायंट्स
- डिएंड्रा डॉटिन (1.70 करोड़ रुपये ) – गुजरात जायंट्स
- जी कामिलिनी (1.60 करोड़ रुपये) – मुंबई इंडियंस
- प्रेमा रावत (1.20 करोड़ रुपये) – रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु
- अन्य महत्वेपूर्ण तथ्य – स्मृति मंधाना, जिन्हें WPL 2023 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, WPL के इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हुई हैं।
- ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और इंग्लैंड की नैट सिवर-ब्रंट, जिन्हें WPL 2023 की नीलामी में क्रमशः गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, अब भी WPL में संयुक्त रूप से सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी हैं।
- नीलामी में खिलाड़ियों का न्यूनतम बेस प्राइस 10 लाख रुपये था, जबकि अधिकतम बेस प्राइस 50 रुपये लाख तय किया गया था।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.wplt20.com/auction
https://olympics.com/hi/news/wpl-2025-teams-squads-list-player-prices
https://www.espncricinfo.com/auction/wpl-2025-auction-1464542/live-updates