प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 20 दिसंबर, 2024 को टाटा पावर की इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. ने सरकार समर्थित पीएम सूर्य घर योजना के तहत रूफटॉप सौर प्रणाली को अपनाने हेतु केनरा बैंक के साथ साझेदारी की है।
2.पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य आवासीय सौर प्रतिष्ठानों के लिए ऋण उपलब्ध कराकर स्वच्छ ऊर्जा समाधानों तक पहुंच को सरल बनाना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (1) और (2) दोनों (b) केवल (1)
(c) केवल (2) (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 20 दिसंबर, 2024 को टाटा पावर की इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने सरकार समर्थित पीएम सूर्य घर योजना के तहत रूफटॉप सौर प्रणाली को अपनाने हेतु केनरा बैंक के साथ साझेदारी की है|
- पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य आवासीय सौर प्रतिष्ठानों के लिए ऋण उपलब्ध कराकर स्वच्छ ऊर्जा समाधानों तक पहुंच को सरल बनाना है।
- इस पहल से आवासीय ग्राहकों को कम लागत पर स्वच्छ ऊर्जा समाधान तक पहुँचने में मदद मिलेगी और भारत के अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों में बढ़ावा मिलेगा।
- टीपीआरईएल की कुल नवीकरणीय क्षमता 10.9 गीगावाट (पीपीए क्षमता 8.9 गीगावाट) तक पहुंच गई है, जिसमें कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में 5.5 गीगावाट परियोजनाएं शामिल हैं और इसकी परिचालन क्षमता 5.4 गीगावाट है, जिसमें 4.4 गीगावाट सौर और 1 गीगावाट पवन ऊर्जा शामिल हैं।
- योजना की वित्तीय शर्तें –
- 3 kW तक की क्षमता वाले सिस्टम के लिए ₹2 लाख तक का ऋण उपलब्ध है, जिसमें 10% मार्जिन मनी की आवश्यकता होगी। यह ऋण बिना किसी संपत्ति के बंधन के मिलेगा और 7% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 10 साल तक के लिए होगा।
- 3 kW से 10 kW तक के सिस्टम के लिए ₹6 लाख तक का ऋण उपलब्ध होगा, जिसमें 20% मार्जिन मनी की आवश्यकता होगी। यह ऋण बिना किसी संपत्ति के बंधन के मिलेगा और 10% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर, 10 साल तक की अवधि के लिए होगा।
- टाटा पावर के बारे में –
- टाटा पावर कंपनी लिमिटेड, एक अग्रणी एकीकृत विद्युत कंपनी और भारत के सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय व्यापार समूह टाटा समूह का एक हिस्सा है, जिसके पास 15.5 गीगावाट का विविध पोर्टफोलियो है।
- यह पोर्टफोलियो अक्षय और पारंपरिक ऊर्जा उत्पादन से लेकर ट्रांसमिशन, वितरण, व्यापार, भंडारण विद्युत समाधान और सौर सेल और मॉड्यूल निर्माण तक पूरी विद्युत मूल्य श्रृंखला में फैला हुआ है।
- भारत के स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण में अग्रणी के रूप में, टाटा पावर के पास 6.7 गीगावाट स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन है, जो इसकी कुल क्षमता का 43% है।
लेखक- नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
(1) और (2) कथन सही है