टाइफून-के वाहन

प्रश्न – जुलाई‚ 2024 में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने चंडीगढ़ स्थित अपनी परिवहन बटालियन में टाइफून के वाहन का परीक्षण किया। इस वाहन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस वाहन का उत्पादन व्हीकल (वाहन) फैक्ट्री‚ जबलपुर द्वारा रूसी कंपनी कामाज से प्राप्त लाइसेंस के तहत किया जाएगा।
(ii) इस वाहन की अधिकतम गति 100 किमी./घंटा है।
(iii) एक बार ईंधन भरने के बाद यह 1000 किमी. तक चल सकता है।
(iv) रूसी कंपनी रेमडीजल द्वारा बारूदी सुरंगों के उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में सैनिकों और सैन्य माल के सुरक्षित परिवहन हेतु यह वाहन विकसित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सहीं है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(b) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक- विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://roe.ru/eng/catalog/land-forces/armored-vehicles/kamaz-53949/