प्रश्न-हाल ही में किस राज्य ने डायन हत्या और प्रताड़ना मामलों के त्वरित निपटान हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन को मंजूरी प्रदान की?
(a) झारखंड
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) असम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- 12 जनवरी, 2016 को झारखंड सरकार ने राज्य में जादू टोने जैसी घटनाओं से संबंधित क्रियाकलापों पर त्वरित कार्रवाई के लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन को मंजूरी दी।
- ये फास्ट ट्रैक न्यायालय राज्य के पाँच जिलों- रांची, चाईबासा, खूंटी, पलामू एवं सिमडेगा में स्थापित किए जाएंगे।
- झारखंड में हर साल लगभग 40-50 महिलाओं को चुड़ैल घोषित कर मार दिया जाता है।
- राज्य के गठन के बाद से अब तक इस अंधविश्वास से 700 से अधिक महिलाओं की जानें जा चुकी हैं।
- झारखंड सरकार ने इन हत्याओं पर रोक लगाने के लिए एंटी विचक्राप्ट कानून 2001 बनाया था लेकिन समाजिक कार्यकर्ताओं ने इस कानून को बेहद कमजोर करार दिया था।
- जिसके बाद सरकार ने इस विषय को लेकर कड़े कदम उठाए और इन अदालतों को मंजूरी दे दी।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.jharkhandstatenews.com/fast-track-courts-to-be-set-up-for-speedy-trial-of-witchcraft-cases/#.VqCf-5p97IU
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/jharkhand-to-set-up-fast-track-courts-for-trial-of-withcraft-116011300015_1.html
http://www.legallyindia.com/bar-bench-litigation/jharkhand-to-set-up-fast-track-courts-for-trying-alleged-murderers-of-women-witches