प्रश्न – 21 जनवरी, 2025 को झारखंड मंत्रिमंडल द्वारा ज्ञानोदय योजना के तहत सरकारी मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर आधारित शिक्षा के कार्यान्वयन को मंजूरी प्रदान की गई। इस योजना के तहत कंप्यूटर आधारित शिक्षा को किस स्तर के विद्यालयों में लागू किया जाएगा?
(a) सरकारी प्राथमिक विद्यालय
(b) सरकारी उच्च विद्यालय
(c) सरकारी माध्यमिक विद्यालय
(d) सरकारी मध्य विद्यालय
उत्तर – (d)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 21 जनवरी, 2025 को झारखंड मंत्रिमंडल द्वारा ज्ञानोदय योजना के तहत सरकारी मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर आधारित शिक्षा के कार्यान्वयन को मंजूरी प्रदान की गई।
- इस योजना के तहत वर्ष 2024-25 से 2029-30 के बीच 94.95 करोड़ रुपये की लागत से सरकारी मध्य स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा और कंप्यूटर आधारित शिक्षा शुरू की जाएगी।
- 29 अगस्त, 2017 को झारखंड मंत्रिमंडल द्वारा स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु ‘ज्ञानोदय योजना’ को मंजूरी प्रदान की गई थी।
- यह मंजूरी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव पर दी गई।
- योजनान्तर्गत राज्य के सभी 41000 सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से एक-एक टैबलेट दिया गया।
- इसके अलावा उन्हें इंटरनेट की सुविधा भी दी गई।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…