जॉर्जिया द्वारा ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) अमेरिकी राज्य जॉर्जिया ने आधिकारिक तौर पर अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ के रूप में घोषित किया है।
(ii) ‘हिन्दू विरासत माह’ को आधिकारिक रूप से जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प द्वारा घोषित किया गया।
उपर्युक्त में से कौन सा-से कथन असत्य हैं/है?
(a) (i),(ii)
(b) (i)
(c) (ii)
(d) इनमें से कोई भी नही
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • अगस्त‚ 2023 में अमेरिकी राज्य जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प द्वारा ‘अक्टूबर माह’ को ‘हिंदू विरासत माह’ के रूप में मनाए जाने की घोषणा का गई है।
  • यद्यपि यह घोषणा जॉर्जिया को संयुक्त राज्य अमेरिका के कई अन्य राज्यों के साथ जोड़ती है‚ जिन्होंने हिंदू विरासत‚ संस्कृति‚ मूल्यों और परंपराओं का सम्मान करने और स्मरण करने के लिए समान कदम उठाए हैं।
  • अक्टूबर माह में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था‚ जो शांति और अहिंसा तथा नागरिक अधिकारों के सिद्धांतों के लिए जाने जाते थे‚ व प्रमुख हिंदू त्यौहार‚ नवरात्रि और दीपावली मनाए जाते हैं‚ जिससे यह हिंदू विरासत का सम्मान करने हेतु आदर्श माह है।
  • ध्यातव्य है कि हिंदू धर्म विश्व का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है‚ जिसके विश्व भर में लगभग एक अरब अनुयायी और संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग तीन मिलियन अनुयायी हैं।

लेखक- नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/world-news/us-state-of-georgia-officially-declares-october-as-hindu-heritage-month-101693489652962.html

https://ddnews.gov.in/international/us-state-georgia-officially-declares-october-hindu-heritage-month