प्रश्न- 28 अप्रैल 2020 को किस राज्य में राज्य के नागरिकों की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने हेतु एक अनूठी योजना जीवन अमृत योजना शुरू की गई है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) कर्नाटक
उत्तर- (a)
संबंधित तथ्य
- 28 अप्रैल 2020 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के नागरिकों की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने हेतु एक अनूठी योजना जीवन अमृत योजना की शुरुआत की।
- इस योजना के तहत राज्य सरकार नागरिकों को मुफ्त में आयुष विभाग द्वारा तैयार किए गए विशेष त्रिकुट चूर्ण का पैकेट वितरित करेगी।
- योजना के अंतर्गत आयुष विभाग के सहयोग से मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ द्वारा काढ़ा के लिए 50 ग्राम के पैकेट तैयार किए गए हैं।
- पीपल, अदरक और काली मिर्च से बनाया गया यह काढ़ा राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एक करोड़ लोगों को मुफ्त में वितरित किया जा रहा है।
लेखक –विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
http://newsonair.com/News?title=MP-CM-launches-%26%2339%3BJeevan-Amrit-Yojana%26%2339%3B-scheme-to-boost-immunity-system-of-citizens&id=386957