प्रश्न-मई‚ 2022 में किस राज्य के जेल विभाग द्वारा राज्य की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे कैदियों के लिए ‘जिवहाला’ नामक एक ऋण योजना शुरू की गई है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) गोवा
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य
- मई‚ 2022 में महाराष्ट्र के जेल विभाग द्वारा राज्य की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे कैदियों के लिए ‘जिवहाला’ नामक एक ऋण योजना शुरू की गई है।
- यह भारत में कैदियों हेतु शुरू की गई अपनी तरह की पहली योजना है।
- ‘जिवहाला’ का मराठी भाषा में अर्थ ‘स्नेह’ (affection) होता है।
- इस नई ऋण योजना की पेशकश महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक द्वारा की गई है।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…