प्रश्न – जियो स्पेस फाइबर के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 27 अक्टूबर‚ 2023 को रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने जियो स्पेस फाइबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पेश किया।
(ii) यह भारत की पहली उपग्रह आधारित गीगा फाइबर सेवा है।
(iii) इसका उद्देश्य दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में उच्च-गति की ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करना है।
(iv) पहले से ही जियो फाइबर स्पेस से जुड़े भारत के चार दूरस्थ स्थानों में गिर (गुजरात)‚ कोरबा (छत्तीसगढ़)‚ नबरंगपुर (ओडिशा) और ओएनजीसी – जोरहट (असम) शामिल हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(c) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(d) उपुर्यक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

- जियो वर्तमान में 450 मिलियन से अधिक लोगों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड फिक्स्ड लाइन और वायरलेस सेवाएं प्रदान करता है।
- भारत में हर घर के लिए डिजिटल समावेशिता में तेजी लाने हेतु जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवाओं जियोफाइबर और जियोएयर फाइबर के साथ अब जियो स्पेस फाइबर को जोड़ा है।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…