जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के स्थायी प्रतिनिधि

प्रश्न – 16 अक्टूबर‚ 2023 को केंद्रीय सरकार ने किसे जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया?
(a) रमेश चंद्र वर्मा
(b) अरिंदम बागची
(c) राजीव कुमार
(d) के. नंदिनी सिंगला
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक —विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/37192/Shri_Arindam_Bagchi_appointed_as_the_next_Ambassador_Permanent_Representative_of_India_to_the_United_Nations_and_other_International_Organisations_in_