प्रश्न – 21 जनवरी, 2023 को किस राज्य में सूखा प्रभावित किसानों (वर्ष 2021 में) को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से जल संरक्षण शुरु की गई है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
- इस अवसर पर कृषि मंत्री ने 71 तालाबों और 184 पर कोलेशन टैंकों के जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला भी रखी।
- उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार ने 29 अक्टूबर, 2022 को राज्य के 260 ब्लॉकों में से 226 को सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था और वर्षा की कमी से प्रभावित प्रत्येक किसान परिवार को 3500 रुपये की नकद राहत देने का निर्णय लिया था।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.telegraphindia.com/jharkhand/jharkhand-focuses-on-water-conservation/cid/1911354