जल (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) संशोधन विधेयक‚ 2024

प्रश्न – 8 फरवरी‚ 2024 को लोक सभा द्वारा जल (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) संशोधन विधेयक‚ 2024 पारित किया गया। इस विधेयक में प्रावधानों का उल्लंघन करने पर कितना जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है?
(a) 5 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक
(b) 10 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक
(c) 20 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक
(d) 10 हजार रुपये से 15 लाख रुपये तक
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • यह प्रारंभ में हिमाचल प्रदेश‚ राजस्थान और केंद्रशासित प्रदेशों पर लागू होगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prsindia.org/billtrack/the-water-prevention-and-control-of-pollution-bill-2024