जल-प्रदूषण डिटेक्टिंग डिवाइस विकसित

प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. नवंबर 2024 में आईआईटी बॉम्बे की टीम ने पोर्टेबल और सस्ता जल-प्रदूषण डिटेक्टिंग डिवाइस एरोट्रैक ( AroTrack) का विकास किया है।
2.यह डिवाइस जल के नमूने से हानिकारक प्रदूषकों जैसे फिनोल और बेंजीन का पता लगाने के लिए प्रोटीन-आधारित बायोसेंसर का उपयोग करती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (1) और (2) दोनों (b) केवल (1)
(c) केवल (2) (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • कब – नवंबर 2024
  • किसके द्वारा – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे)
  • डिवाइस का नाम – एरोट्रैक (AroTrack )
  • डिवाइस का उद्देश्य – जल प्रदूषण के गंभीर मुद्दे से निपटना
  • महत्व – डिवाइस जल के नमूने से हानिकारक प्रदूषकों जैसे फिनोल और बेंजीन का पता लगाने के लिए प्रोटीन-आधारित बायोसेंसर का उपयोग करती है
  • एरोट्रैक ( AroTrack ) डिवाइस एक पोर्टेबल और सस्ता डिवाइस है, जिसे प्रोफेसर रुचि आनंद (रासायनशास्त्र विभाग) और प्रोफेसर राजदीप बंद्योपाध्याय (रसायन इंजीनियरिंग विभाग) के नेतृत्व में IIT बॉम्बे की एक टीम द्वारा विकसित किया गया है।
  • इस डिवाइस का प्रमुख घटक एक बायोसेंसिंग मॉड्यूल है, जिसे MopR कहा जाता है, जो फिनोल का पता लगाने के लिए एक संवेदनशील सेंसर है।

लेखक- नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.iitb.ac.in/research-highlight/iit-bombay-team-develops-affordable-portable-water-pollutant-detecting-device

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/iit-bombay-scientists-develop-water-pollutant-detecting-device-arotrack/article68883355.ece