जलवायु वित्त से संबंधित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट

प्रश्न – 1 जुलाई‚ 2024 को किसकी अध्यक्षता में गठित जलवायु वित्त से संबंधित विशेषज्ञ समिति ने अपनी पहली रिपोर्ट आईएफएससीए (IFSCA) को सौंपी?
(a) राजीव अग्रवाल
(b) उर्जित पटेल
(c) ध्रुब पुरकायस्थ
(d) रश्मि शुक्ला
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • यह स्टील‚ सीमेंट‚ शिपिंग‚ उर्वरक आदि जैसे उन कठिन क्षेत्रों में निवेश को आगे बढ़ाने में बदलाव से जुड़े वित्त पोषण की भूमिका पर जोर देता है
  • यह रिपोर्ट वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के भारत के महत्वाकांक्षी उद्देश्य को पूरा करने हेतु अंतरराष्ट्रीय जलवायु पूंजी प्रवाह को आकर्षित करने के लिए एक प्रवेश द्वार के रूप में गिफ्ट-आईएफएससी की भूमिका को बढ़ाने के लिए वैश्विक स्तर की सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों और नियामक परिदृश्यों का पता लगाकर IFSCA और नीति निर्माताओं को रणनीतिक सिफारिशें प्रदान करती है

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=2030290

https://www.ifsca.gov.in/Viewer?Path=Document%2FLegal%2Fpress-release-on-submission-of-transition-finance-report_01072024-1-02072024014502.pdf&Title=Press%20release%20on%20Submission%20of%20Report%20on%20Transition%2