जलवायु परिवर्तन पर बिम्सटेक युवा नेतृत्व सम्मेलन, 2025

प्रश्न – फ़रवरी, 2025 में जलवायु परिवर्तन पर बिम्सटेक युवा नेतृत्व सम्मेलन, 2025 कहां आयोजित किया गया?
(a) जयपुर (b) कोलंबो
(c) नई दिल्ली (d) .मुंबई
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 20 -24 फ़रवरी, 2025 को जलवायु परिवर्तन पर बिम्सटेक युवा नेतृत्व सम्मेलन, 2025 नई दिल्ली में आयोजित किया गया
  • उद्देश्य – युवाओं को सशक्त बनाने और बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देना
  • इसे विदेश मंत्रालय,भारत सरकार ने भारत स्काउट्स और गाइड्स के सहयोग से आयोजित किया था
  • भारत के युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सम्मेलन को संबोधित किया था ।
  • बिम्सटेक के महासचिव इंद्र मणि पांडे ने भी इसमें भाग लिया था।
  • इस कार्यक्रम में 7 बिम्सटेक सदस्य देशों (बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड) के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया
  • इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन से निपटने और इस मुद्दे की व्यापक समझ विकसित करने में क्षेत्र के लिए चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की गई
  • जिसमें प्रभावी जलवायु कार्रवाई का नेतृत्व करने और वकालत करने के लिए कौशल और प्रेरणा से लैस किया गया।
  • इस कार्यक्रम में इंटरैक्टिव प्रदर्शनियाँ, एसडीजी, जलवायु परिवर्तन शमन रणनीतियों, अनुकूलन और टिकाऊ जीवन पर केंद्रित विशेष सत्र, बिम्सटेक मौसम और जलवायु परिवर्तन केंद्र का दौरा और सांस्कृतिक प्रदर्शन शामिल थे।
  • यह कार्यक्रम हमारी ‘पड़ोसी पहले’ नीति, ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और ‘क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (सागर)’ दृष्टिकोण के अनुरूप जलवायु परिवर्तन जागरूकता की दिशा में बिम्सटेक सदस्य देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के भारत के प्रयासों का हिस्सा था।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/39115/BIMSTEC+Young+Leaders+Climate+Change+Conference+New+Delhi+February+2024+2025