प्रश्न-हाल ही में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की जांच हेतु तमिलनाडु सरकार ने किसकी अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया है?
(a) डी.जयकुमार
(b) ए. अरुमुगासामी
(c) ए. षडगुणम
(d) पी. थंगामनी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 25 सितंबर, 2017 को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की जांच हेतु तमिलनाडु सरकार द्वारा एक जांच आयोग का गठन किया गया।
- मद्रास उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज ए.अरुमुगासामी को इस जांच आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- ध्यातव्य है कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु 5 दिसंबर, 2016 को चेन्नई में हुई थी।
संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/tamil-nadu/jayalalithaa-death-tn-announced-constitution-of-commission-of-inquiry/article19751964.ece
http://indianexpress.com/article/india/retired-tamil-nadu-high-court-judge-to-head-probe-into-j-jayalalithaas-death-4860988/