प्रश्न – जनता भवन सौर परियोजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 16 जून‚ 2024 को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में इस परियोजना का उद्घाटन किया
(b) इस परियोजना में ग्रिड से जुड़ी छत और जमीन पर लगे सौर पीवी सिस्टम के साथ 2.5 मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता है
(c) इस प्रणाली से प्रतिमाह औसतन 3 लाख यूनिट बिजली उत्पादन होने की उम्मीद है।
(d) परियोजना के अंतर्गत लगे सौर संयंत्र का जीवनकाल 30 वर्ष है।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.newsonair.gov.in/assam-cm-himanta-biswa-sarma-inaugurates-janata-bhawan-solar-project/