प्रश्न – 16 मार्च‚ 2024 को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री‚ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने वर्चुअल (आभासी) माध्यम से झारखंड के किस जिले में स्थित पदमपुर में ‘जनजातीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण और संवर्धन केंद्र’ की आधारशिला रखी?
(a) चतरा
(b) खूंटी
(c) खरसावां
(d) गोड्डा
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
Statics Releated G.K.
- भारतीय आदिम जाति सेवक संगठन (बीएजेएसएस) की स्थापना वर्ष 1948 में की गई थी।
- इसके संस्थापक अमृतलाल विट्ठलदास ठक्कर थे जिन्हें ठक्कर बापा के नाम से जाना जाता था।
- नई दिल्ली के झंडेवालान में स्थित आदिवासी कलाकृतियों और पुस्तकालय के बीएजेएसएस संग्रहालय में दुर्लभ पुस्तकों का संग्रह है।
- ध्यातव्य तथ्य-बीएजेएसएस को राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान (एनटीआरआई) संसाधन के रूप में स्थापित करने हेतु राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान (एनटीआरआई) नई दिल्ली और भारतीय आदिम जनजाति सेवा संगठन (बीएजेएसएस) के बीच 21 फरवरी‚ 2022 को एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ था।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…