छबड़ा और कालीसिंध तापीय विद्युत परियोजना

प्रश्न-काली सिंध तापीय विद्युत परियोजना राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(a) बारां
(b) झालावाड़
(c) चुरु
(d) भीलवाड़ा
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 जुलाई, 2022 को राजस्थान के मुख्ममंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राज्‍य विद्युत निगम के छबड़ा में अल्‍ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित तापीय विद्युत परियोजना में दो यूनिट और कालीसिंध में एक अल्‍ट्रा सुपरक्रिटिकल तापीय विद्युत परियोजना स्थापित करने के प्रस्तावों का अनुमोदन किया।
  • ध्यातव्य है कि मुख्ममंत्री गहलोत ने बजट 2022-23 में उत्‍पादन निगम के थर्मल पावर संयंत्रों में कोयले की बचत, प्रदूषण में कमी एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से महत्‍वपूर्ण अल्‍ट्रा सुपरक्रिटिकल तकनीक आधारित तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना की घोषणा की थी।

लेखक-विजय प्रताप िसंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://energy.rajasthan.gov.in/content/raj/energy-department/rvunl/en/our-plant/thermal/katpp.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/jaipur/cm-approves-two-thermal-power-projects/articleshow/92968617.cms

https://www.thestatesman.com/india/gehlot-approves-power-projects-two-units-660-800-mw-1503091263.html

https://www.lokvarta.net/two-power-projects-of-660mw-each-at-chhabra-and-a-unit-of-800mw-at-kalisindh-based-on-ultra-supercritical-technology-will-be-set-up/