छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना

प्रश्न-छत्तीसगढ़ सरकार ने नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर कब से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का निर्णय लिया है?
(a) 1 नवंबर‚ 2004
(b) 4 अक्टूबर‚ 2006
(c) 5 सितंबर‚ 2008
(d) 1 अप्रैल‚ 2010
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 मई‚ 2022 को छत्तीसगढ़ के राजपत्र में नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के संबंध में आशय की अधिसूचना प्रकाशित की गई।
  • 1 मई‚ 2022 को पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के संबंध में छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल ने अनुमोदन प्रदान किया था।
  • मुख्यमंत्री ने विधानसभा में 9 मार्च‚ 2022 को वर्ष 2022-23 का राज्य बजट प्रस्तुत करते हुए राज्य सरकार के शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली की घोषणा की थी।
  • राजस्थान के बाद पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करने वाला छत्तीसगढ़ दूसरा कांग्रेस शासित राज्य है।

पुरानी पेंशन योजना बहाली से संबंधित प्रमुख बिंदु

  • नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर 1 नवंबर‚ 2004 से पुरानी पेंशन योजना बहाल।
  • नवीन अंशदायी पेंशन योजनांतर्गत शासकीय सेवकों के वेतन से की जा रही 10 प्रतिशत मासिक अंशदान की कटौती 1 अप्रैल‚ 2022 से समाप्त।
  • भविष्य निध नियम के अनुसार मूल वेतन (परिलब्धियां) का न्यूनतम 12 प्रतिशत कटौती।
  • छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि लेखे के संधारण एवं पेंशन से संबंधित समस्त कार्यवाही हेतु पृथक से संचालनालय‚ पेंशन एवं भविष्य निधि की स्थापना।
  • पुरानी पेंशन योजना बहाली संबंधी समस्त कार्यों का निष्पादन एवं अन्य अनुषांगिक कार्यवाही वित्त विभाग द्वारा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://finance.cg.gov.in/vitt_nirdesh/year_wise/pdf_2022/11.pdf