प्रश्न – मार्च, 2025 में चौथी भारत-वियतनाम नीति नियोजन वार्ता, 2025 कहां आयोजित हुई?
(a) हनोई (b) मुंबई
(c) नई दिल्ली (d) जयपुर
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 4 मार्च, 2025 को चौथी भारत-वियतनाम नीति नियोजन वार्ता, 2025 नई दिल्ली आयोजित हुई
- इस वार्ता में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (नीति नियोजन एवं अनुसंधान) रघुराम एस. और विदेश मंत्रालय में नीति नियोजन विभाग के महानिदेशक ली दीन्ह तिन्ह ने भू-राजनीतिक मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा का नेतृत्व किया।
- इसमें दोनों पक्षों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में हाल के घटनाक्रमों, बहुपक्षीय संस्थाओं के कामकाज और वैश्विक दक्षिण की विकास प्राथमिकताओं सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किया
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…