चौथा वर्ल्ड फ़ूड इंडिया-2025

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1. 25-28 सितंबर, 2025 तक चौथा वर्ल्ड फ़ूड इंडिया-2025 भारत मंडपम ,नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा
2.इस वर्ष, न्यूजीलैंड और सऊदी अरब को भागीदार देश के रूप में नामित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है ?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 25-28 सितंबर, 2025 तक चौथा वर्ल्ड फ़ूड इंडिया-2025 भारत मंडपम ,नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा
  • इसे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एमओएफपीआई), भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाएगा
  • इस प्रमुख वैश्विक आयोजन का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण मूल्य श्रृंखला में सहयोग, नवाचार और निवेश को बढ़ावा देकर भारत को “विश्व के खाद्य केंद्र” के रूप में स्थापित करना है।
  • इस वर्ष, न्यूजीलैंड और सऊदी अरब को भागीदार देश के रूप में नामित किया गया है
  • जबकि जापान, यूएई, वियतनाम और रूस फोकस देशों के रूप में भाग लेंगे।
  • दो प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन, एफएसएसएआई (FSSAI) द्वारा तीसरा वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन, जो वैश्विक नियामकों को खाद्य सुरक्षा मानकों के सामंजस्य पर चर्चा करने और नियामक सहयोग को मजबूत करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।
  • सीफूड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईएआई) द्वारा 24वां इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (IISS) भारत की बढ़ती समुद्री खाद्य निर्यात क्षमता और वैश्विक बाजार संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए वर्ल्ड फूड इंडिया के हिस्से के रूप में समानांतर कार्यक्रमों के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ddnews.gov.in/pm-modi-will-inaugurate-world-food-india-2025-in-delhi-on-september-25-many-countries-will-participate

https://www.ficci.in/event_details/28032507259204