प्रश्न – जुलाई‚ 2024 में जारी चौथे एसडीजी भारत सूचकांक‚ 2023-24 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए–
1. यह सूचकांक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किया गया
2. इसके अनुसार‚ देश के लिए समग्र एसडीजी स्कोर‚ 2023-24 के लिए 71 है।
3. वर्ष 2018 और 2023-24 के बीच‚ सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला राज्य उत्तर प्रदेश (स्कोर में 25 अंक की वृद्धि) है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) एवं (3)
(b) केवल (2) एवं (3)
(c) केवल (1) एवं (2)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
लक्ष्यवार स्कोर इस प्रकार है-
लेखक – विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://sdgindiaindex.niti.gov.in/#/ranking
https://www.niti.gov.in/sites/default/files/2024-07/SDG_India_Index_2023-24.pdf