चैफ (CHAFF) : एक रक्षा तकनीक

प्रश्न-भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ने एक महत्वपूर्ण रक्षा तकनीक चैफ (CHAFF) के विकास के लिए किससे करार किया है?
(a) DRDO
(b) ISRO
(c) BDL
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • विशेषताएं :
  • चैफ (CHAFF) एक महत्वपूर्ण रक्षा तकनीक है।
  • इसका उपयोग लड़ाकू विमान और नौसैनिक जहाजों को ‘दुश्मन के रडार निर्देशित मिसाइल’ से निपटने में किया जाता है।
  • चैफ (CHAFF) किसी जेट या जहाज के चारों ओर धातुकणों से युक्त बादल का निर्माण कर देता है‚ जिससे विमान-भेदी एवं एंटी शिप मिसाइलें भटक जाती हैं।
  • उल्लेखनीय है‚ कि DRDO द्वारा भारतीय वायु सेना के लिए उन्नत CHAFF Cartridge 118/I का विकास किया गया है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/iaf-navy-tie-up-with-drdo-to-acquire-chaff-to-shield-warships-fighter-aircraft-101650542423730.html