चीन ने अंतरिक्ष में भेजे तीन अंतरिक्ष यात्री

प्रश्न-चीन द्वारा निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन का नाम क्या है?
(a) शेनझोउ
(b) तियांगोंग
(c) तियान झोउ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • अन्य तथ्य-
  • 5 जून‚ 2022 को चीन ने पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे अपने नए अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण को पूरा करने हेतु तीन अंतरिक्ष यात्रियों को रवाना किया।
  • इन्हें लेकर शेनझोउ-14 अंतरिक्ष यान स्पेस स्टेशन की ओर भेजा गया‚ जिसे चीन के उत्तर पश्चिमी प्रांत के जिउक्वान सैटेलाइट लांच सेंटर से छोड़ा गया था।
  • यह अंतरिक्ष यान छह माह के मिशन पर गया‚ जिसके तीनों अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन के निर्माण कार्य को पूरा करने में सहायता करेंगे।
  • मई‚ 2022 में चीन ने एक मालवाहक अंतरिक्ष यान (तियान झोउ-4) भी भेजा था‚ जिसके माध्यम से अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण हेतु आवश्यक सामग्री पहुंचाई गई थी।
  • वर्तमान मिशन के तहत‚ भेजे गए अंतरिक्ष यात्रियों के नाम क्रमश: चेन डोंग (Chen Dong), लियू यांग (Liu Yang) और काई शुझे (Cai Xuzhe) हैं।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/chinese-astronauts-enter-tiangong-space-station-module-after-successful-launch/article65497784.ece

https://indianexpress.com/article/technology/science/chinese-astronauts-space-station-blast-off-7953538/