प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 30 मई‚ 2024 को पाकिस्तान ने चीन की सहायता से अपना बहुउद्देशीय संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया।
(ii) पाकिस्तान द्वारा अपने बहु-मिशन संचार उपग्रह को PAKSAT-MM1 नाम दिया गया है।
(iii) मई‚ 2024 में पाकिस्तान द्वारा प्रक्षेपित किया गया यह दूसरा उपग्रह है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii) तथा (iii)
(b) (i) तथा (ii)
(c) (i) तथा (iii)
(d) (ii) तथा (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
- ध्यातव्य है कि 3 मई‚ 2024 को पाकिस्तान के मिनी उपग्रह ‘आईक्यूब-कमर’ को चीन के चांग ई-6 चंद्रमिशन के हिस्से के रूप में हैनान प्रांत से प्रक्षेपित किया गया।
- 3 मई‚ 2024 के प्रक्षेपण के उपरांत आईक्यूब-कमर (ICube-Qamar) ने 8 मई‚ 2024 को चंद्र कक्षा से चंद्रमा की पहली छवि प्रसारित की थी।
- उल्लेखनीय है कि मई‚ 2024 में पाकिस्तान द्वारा प्रक्षेपित यह दूसरा उपग्रह है।
लेखक – नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…