प्रश्न – 27 दिसंबर, 2024 को चीन द्वारा लॉन्च किए गए टाइप 076 उभयचर हमलावर जहाज के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. इस जहाज का नाम चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत के नाम पर सिचुआन रखा गया है।
2. सिचुआन का पूर्ण-भार विस्थापन 30,000 टन से अधिक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 27 दिसंबर, 2024 को शंघाई के एक शिपयार्ड में आयोजित एक समारोह में, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (PLAN) ने अपने पहले टाइप 076 उभयचर हमलावर जहाज को लॉन्च किया।
- इस जहाज को शंघाई के चांगक्सिंग द्वीप पर स्थित हुडोंग-झोंगहुआ शिपयार्ड में औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया।
- इस जहाज का नाम चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत के नाम पर सिचुआन रखा गया है।
- इस जहाज का पतवार (Hull) नंबर 51 है।
- सिचुआन का पूर्ण-भार विस्थापन 40,000 टन से अधिक है तथा इसमें पूर्ण-लंबाई वाले उड़ान डेक के साथ दोहरे द्वीप वाला अधिसंरचना भी है।
- इसमें नवीन विद्युत चुंबकीय कैटापुल्ट और अरेस्टर प्रौद्योगिकियों का प्रयोग किया गया है, जिससे यह स्थिर पंख वाले विमान, हेलीकॉप्टर और उभयचर उपकरण ले जाने में सक्षम है।
- विशेषज्ञों के अनुसार, टाइप 076 एक मैसिव ड्रोन प्लेटफॉर्म के रूप में काम कर सकता है।
- यह जहाज सम्भवतः वैश्विक स्तर पर अपनी तरह का सबसे बड़ा जहाज है।
- चीन के पहले उभयचर हमलावर जहाज, टाइप 075 वर्ग को वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.globaltimes.cn/page/202412/1325853.shtml
https://edition.cnn.com/2024/12/27/china/china-type-076-amphibious-assault-ship-intl-hnk/index.html