चीन द्वारा दुनिया के सबसे बड़े उभयचर विमान का विनिर्माण प्रारंभ किया गया

China has started manufacturing the world's largest amphibious aircraft

प्रश्न-17 जुलाई, 2015 को किस देश द्वारा दुनिया के सबसे बड़े उभयचर विमान का विनिर्माण प्रारंभ किया गया?
(a) चीन
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) सं.रा.अमेरिका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 जुलाई, 2015 को चीन द्वारा स्वदेश में विकसित दुनिया के सबसे बड़े उभयचर विमान का विनिर्माण झुही (Zhuhai) शहर गुयांग्दोंग प्रांत में प्रारंभ किया गया।
  • इस उभयचर विमान का नाम AG-600 है।
  • उल्लेखनीय है कि अधिकतम टेकऑफ वजन (53.5 टन) और उड़ान रेंज (4500 किमी) की विशेषताओं से युक्त AG-600 विश्व के अन्य उभयचर विमानों की तुलना में बेहतर है।
  • यह विमान समुद्री खोज एवं बचाव अभियान के दौरान 50 लोगों को ले जा सकता है।
  • ध्यातव्य है कि सितंबर, 2009 में इस परियोजना का प्रारंभ किया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि AG-600 उभयचर विमान चार टर्बोप्रॉप इंजन द्वारा संचालित है।
  • यह विमान जापान के शिनमेवा यूएस-2 और रूस के बैरीव बी-200 से श्रेष्ठ है।
  • गौरतलब है कि AG-600 विमान का उपयोग जंगल की आग पर नियंत्रण, समुद्री खोज एवं बचाव-कर्मियों तथा आपूर्ति के परिवहन और समुद्र में कानून प्रवर्तन कार्यों में किया जा सकेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.caiga.cn/a/xinwenzhongxin/qiyexinwen/20150720/2107.html
http://china-defense.blogspot.in/2015/07/status-update-on-worlds-largest.html
http://en.people.cn/n/2015/0720/c98649-8922872.html
http://www.wcarn.com/news/45/45894.html
http://www.wantchinatimes.com/news-subclass-cnt.aspx?id=20140119000041&cid=1101
http://www.thehindu.com/news/international/china-builds-worlds-largest-amphibious-aircraft/article7447380.ece