चीन का पुन: प्रयोज्य अंतरिक्षयान लांच

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 14 दिसंबर‚ 2023 को चीन का तीसरा पुन: प्रयोज्य अंतरक्षियान लांच किया गया।
(ii) चीन के तीसरे पुन: प्रयोज्य अंतरिक्षयान को गोबी रेगिस्तान में जिउक्वान सैटेलाइट लांच सेंटर से लांच किया गया।
(iii) चीन के तीसरे पुन: प्रयोज्य अंतरिक्षयान को लांग मार्च 2F रॉकेट द्वारा लांच किया गया।
निम्नलिखित में से कौन और सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii) और (iii) (b) (i) और (ii)
(c) (i) और (iii) (d) (ii) और (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि चीन के प्रथम प्रायोगिक पुन: प्रयोज्य अंतरिक्षयान का पहला कक्षीय परीक्षण सिंतबर‚ 2020 में हुआ था‚ तथा दूसरा अगस्त‚ 2022 में किया गया था।
  • वर्तमान में चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के पास पुन: प्रयोज्य अंतरिक्षयान है जिसे पहली बार वर्ष 1970 के दशक में अमेरिका द्वारा प्रारंभ किया गया था।
  • चीन द्वारा किया गया प्रक्षेपण और निरंतर विकास चीन की अपनी अंतरिक्ष क्षमताओं को आगे बढ़ाने और खुद को वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

लेखक -नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/international/china-launches-experimental-spacecraft-into-orbit-for-third-time-since-2020/article67640662.ece

https://www.space.com/china-space-plane-launch-x-37b-delay

https://timesofindia.indiatimes.com/world/china/china-launches-experimental-spacecraft-into-orbit-for-third-time-since-2020/articleshow/106008467.cms?from=mdr

https://www.indiatoday.in/science/story/chinas-secret-space-plane-launched-no-one-knows-its-mission-2476272-2023-12-15