प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 9 दिसंबर‚ 2023 को चीनी कंपनी द्वारा विकसित मीथेन-संचालित रॉकेट कक्षा में लांच किया गया।
(ii) चीन की बीजिंग स्थित लैंडस्पेस टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित इस रॉकेट का नाम जुके-2 Y-3 वाहक रॉकेट है।
(iii) चीन द्वारा मीथेन संचालित रॉकेट को ’जिउक्वान सैटेलाइट लांच सेंटर’ से लांच किया गया।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii) और (iii) (b) (i) और (ii)
(c) (i) और (iii) (d) (ii) और (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

- ध्यातव्य है कि चीन द्वारा लांच रॉकेट‚ जो सफल होने वाला पहला मीथेन – संचालित रॉकेट बन गया है।
- मीथेन-तरल ऑक्सीजन रॉकेट को कम प्रदूषणकारी‚ सुरक्षित‚ सस्ता और पुन: प्रयोज्य रॉकेट के लिए उपयुक्त प्रणोदक माना जाता है।
- मीथेन से चलने वाला जुके – 2, 1.5 मीट्रिक टन भार को पृथ्वी की कक्षा में 500 किलोमीटर की ऊंचाई तक ले जाने में सक्षम है।
लेखक -नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://indianexpress.com/article/technology/science/chinese-methane-powered-rocket-9060870/