चांग ला

Chang la

प्रश्न-हाल ही में रक्षा -अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) द्वारा विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थापित अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह शोध संस्थान भारत के किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू कश्मीर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • देश की सैन्य अनुसंधान संगठन डीआरडीओ (Defence Research and Development Organisation) के प्रमुख एस.क्रिस्टोफर द्वारा 3 अक्टूबर 2015 को जम्मू कश्मीर में लेह के निकट चांग ला नामक स्थान पर विश्व की सबसे ऊंची स्थलीय अनुसंधान एवं विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया।
  • यह शोध केंद्र समुद्र तट से 17,600 फीट की ऊंचाई पर लेह से 75 किमी. दूर पैंगोंग झील के समीप स्थापित किया गया है।
  • इस शोध केंद्र को पृथ्वी संबंधी शोध एवं विकास के लिए स्थापित किया गया है।
  • इस केंद्र की स्थापना लेह के ‘डिफेंस इन्स्टीट्यूट ऑफ हाई एल्टीट्यूड रिसर्च ने की है जो डीआरडीओ की सहयोगी संस्था है।
  • यह शोध केंद्र अधिक ऊंचाई एवं बर्फीले क्षेत्रों पर तैनात सैनिकों के कल्याण एवं खाद्य, कृषि तथा जैव चिकित्सा जैसे प्रमुख क्षेत्रों के लिए काम करेगा।
  • बर्फीले स्थान पर तैनात इस शोध केंद्र के आस पास उच्च सर्दियों के मौसम में तापमान शून्य डिग्री से नीचे-40 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है।
  • इस शोध केंद्र के आस-पास हवा की गति तेज हो जाती है और वायुमंडलीय दबाव घट जाता है और पराबैगनी किरणों का विकिरण होता है।
  • इस शोध केंद्र पर जीवन विज्ञान से संबंधित गतिविधियों जैसे मानव के भौतिक कार्य, पौधों के जेनेटिक संसाधनों को लंबे समय तक सुरक्षित रखना, डिजाइनिंग, जांच, मूल्यांकन तथा मोबाइल और पोर्टेबल ग्रीन हाउस का प्रदर्शन, जमीन रहित सुदूर क्षेत्रों में ताजे भोजन के लिए मिट्टी रहित सूक्ष्म खेती तकनीक आदि शामिल है।
  • यहां डीआरडीओ इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्यूनिकेशन यंत्रों, बैटरी, फ्यूल सेल, यूएवी के सूक्ष्म इंजन आदि की भी जांच करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/at-17-600-ft-drdo-inaugurates-new-r-d-centre-in-chang-la-115100300789_1.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/at-17600-ft-drdo-inaugurates-new-rd-centre-in-jk/articleshow/49209430.cms
http://jammu.amarujala.com/feature/kashmir-news/drdo-inaugurates-new-r-d-centre-in-changla-hindi-news/
http://www.univarta.com/india-the-world-s-high-altitude-research-center-established/national/topnews/223149.html
http://www.samaylive.com/science-news-in-hindi/328773/india-drdo-research-centre-on-world-largest-high-altitude.html