‘चरक’ – “सामुदायिक स्वास्थ्य: कोयलांचल के लिए उत्तरदायी कार्रवाई”

प्रश्न – 15 दिसंबर 2024 को कोल इंडिया की  किस शाखा ने सिंगरौली में अभिनव स्वास्थ्य-केंद्रित सीएसआर पहल ‘चरक’-“सामुदायिक स्वास्थ्य: कोयलांचल के लिए उत्तरदायी कार्रवाई” की शुरूआत की?
(a)    नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
(b)    ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
(c)    सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड
(d)    वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
उत्तर – (a)  

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 15 दिसंबर 2024 को कोल इंडिया की शाखा नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने सिंगरौली में अभिनव स्वास्थ्य-केंद्रित सीएसआर पहल ‘चरक’ – “सामुदायिक स्वास्थ्य: कोयलांचल के लिए उत्तरदायी कार्रवाई” की शुरूआत की।
  • इस परियोजना का उद्देश्य सिंगरौली क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित जीवन के लिए खतरे वाली बीमारियों से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क इलाज प्रदान करना है।  
  • ‘चरक’  के अंतर्गत, एनसीएल अपने समर्पित अस्पताल (एनएससी) या देशभर के विशेष सूचीबद्ध अस्पतालों में पहचानी गई जीवन-घातक बीमारियों का निःशुल्क इलाज प्रदान करेगा। 
  • सिंगरौली और सोनभद्र जिलों के वे निवासी, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 8 लाख रुपये से कम है, इस योजना के तहत लाभ के पात्र होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत जिन बीमारियों का इलाज किया जाएगा उनमें कैंसर, टीबी और संबंधित जटिलताओं, एचआईवी और संबंधित जटिलताओं, हृदय रोग, अंग प्रत्यारोपण, स्थायी विकलांगता वाली जलन (बर्न्स), यकृत विकार, अचानक सुनने की क्षमता खोना, एआरडीएस, गंभीर शल्य चिकित्सा आपात स्थितियां, तंत्रिका संबंधी विकार, न्यूरोवस्कुलर विकार, दुर्घटना में गंभीर चोटें, गंभीर विकलांगता, बहु-प्रणाली विकार, संयोजी ऊतक विकार, अचानक दृष्टि खोना आदि शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2084605