ग्राहम थोर्प

प्रश्न – 5 अगस्त‚ 2024 को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का निधन हो गया। उनके संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ग्राहम थोर्प ने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 100 टेस्ट और 82 एकदिवसीय मैच खेले।
(ii) 100 टेस्ट मैचों में उन्होंने 6744 रन बनाए जिसमें 16 शतक शामिल हैं।
(iii) उन्होंने अंतिम अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच वर्ष 2003 में भारत के विरुद्ध खेला था।
(iv) 82 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 2380 रन बनाए और 2 विकेट लिए।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सहीं है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक- विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ecb.co.uk/news/4075984/graham-thorpe-1969–2014

https://www.espncricinfo.com/cricketers/graham-thorpe-21537