प्रश्न – अक्टूबर‚ 2023 में प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी एशिया-पैसिफिक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट (AIBD) के अध्यक्ष पुन: चुने गए। एआईबीडी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) वर्ष 1980
(b) वर्ष 1977
(c) वर्ष 1995
(d) वर्ष 2001
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
- इनमें एशिया‚ प्रशांत‚ यूरोप‚ अफ्रीका‚ अरब राज्यों और उत्तरीअमेरिका के 28 देशों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व है।
- भारत एआईबीडी के संस्थापक सदस्यों में से एक है और भारत का सार्वजनिक सेवा प्रसारक‚ प्रसार भारती एआईबीडी में भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय का एक प्रतिनिधि निकाय है।
लेखक —विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…