गोल्डमैन सैक्स इंडिया का अधिग्रहण

Goldman Sachs India acquired,Mutual Fund

प्रश्न-अभी हाल ही में किस भारतीय कंपनी ने वैश्विक परिसंपत्ति प्रबंधक गोल्डमैन सैक्स इंडिया के अधिग्रहण की घोषणा की?
(a) फ्यूचर कैपिटल लि.
(b) बिरला सन लाइफ लि.
(c) रिलांयस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट
(d) आइडीएफसी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 अक्टूबर, 2015 को अनिल धीरूभाई अम्बानी समूह की इकाई रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट ने वैश्विक कंपनी गोल्डमैन सैक्स के भारत में साझाकोष (Mutual Fund) व्यवसाय के अधिग्रहण की घोषणा की।
  • यह अधिग्रहण 243 करोड़ रुपये नकद में संपन्न होगा।
  • इस सौदे के अंतर्गत रिलायंस, गोल्डमैन सैक्स की सभी 12 साझा कोष योजनाओं तथा 7,132 करोड़ रुपये की प्रबन्ध आधीन परिसंपत्ति का अधिग्रहण करेगी।
  • इस अधिग्रहण के पश्चात रिलायंस केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम विनिमय व्यापार कोष की एकमात्र कोष प्रबंधक बन जायेगी।
  • ध्यातव्य कि वर्ष 2014 में केंद्र सरकार द्वारा गोल्डमैन सैक्स को सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम विनिमय व्यापार कोष के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई थी।
  • इसके माध्यम से सरकार ने विनिवेश कार्यक्रम के तहत 10 केंद्रीय उपक्रमों में अपनी अंशधारिता का विक्रय करके लगभग 4000 करोड़ रुपये अर्जित किए थे।
  • इस अधिग्रहण के परिणाम स्वरूप भारतीय साझा कोष बाजार से एक महत्वपूर्ण वैश्विक कंपनी बाहर हो जायेगी जिसके फलस्वरूप घरेलू बाजार में रिलायंस की स्थिति मजबूत होगी।
  • रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की वित्तीय सेवा ईकाई है जो कि बीमा, ब्रोकरेज और साझा कोष प्रबन्धन आदि विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में कार्य करती है।
  • यह कंपनी साझा कोष प्रबन्धन में रिलायंस म्युचुअल फंड नाम से व्यवसाय करती है जो कि1,52,919 करोड़ रुपये की औसत प्रबंधन संपत्ति (दूसरी तिमाही 2015 के अनुसार) का प्रबंधन करती है।
  • गोल्डमैन सैक्स वैश्विक स्तर की एक अग्रणी संपत्ति प्रबन्धक एवं प्रमुख साझा कोष प्रबन्धन कंपनी है जिसकी प्रबन्धन आधीन परिसंपत्ति 1, 190 अरब डॉलर से अधिक की है।
  • इस अधिग्रहण के इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है जो कि जरूरी नियामक स्वीकृति पर निर्भर है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.reliancecapital.co.in/pdf/Reliance-Capital-Asset-Management-to-acquire-Goldman-Sachs-Press-Release-21-oct-2015.pdf
http://www.reliancecapital.co.in/About-Reliance-Capital.aspx