प्रश्न – 12 जुलाई‚ 2024 को गुजरात इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड ने किसके साथ यूनिफॉइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (यूलिप) का लाभ उठाते हुए गुजरात में लॉजिस्टिक्स परिदृश्य को डिजिटाइज करने के लिए एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) ऐजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड
(b) एनआईसीडीसी लॉजिस्टिक्स डेटा सर्विस लिमिटेड
(c) अरामेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
(d) बोलोर लॉजिस्टिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
यूलिप के बारे में-
- यूलिप एक डिजिटल गेटवे है‚ जो उद्योग से जुड़ी कंपनियों को एपीआई आधारित एकीकरण के माध्यम से विभिन्न सरकारी प्रणालियों से लॉजिस्टिक्स संबंधित डेटासेट को एक्सेस करने में सक्षम बनाता है
- वर्तमान में यह प्लेटफॉर्म 118 एपीआई के माध्यम से 10 मंत्रालयों के 37 सिस्टम के साथ समेकित है और यह 1800 डेटाफील्ड को आच्छादित (कवर) करता है।
- यूलिप पोर्टल पर निजी क्षेत्र की 950 कंपनियां पंजीकत हैं।
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…