गल्फूड (Gulfood), 2025

प्रश्न – फ़रवरी, 2025 में दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य और पेय व्यापार प्रदर्शनियों में से एक गल्फूड (Gulfood), 2025 कहां आयोजित हुई?
(a) दोहा (b) दुबई
(c) रियाद (d) तेहरान
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 17-21 फ़रवरी, 2025 को दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य और पेय व्यापार प्रदर्शनियों में से एक गल्फूड (Gulfood), 2025 के 30वे संस्करण का आयोजन दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर,दुबई ,सयुंक्त अरब अमीरात(UAE) में किया गया
  • मुख्य विषय – “Be Part of the Next Frontier in Food”
  • इस कार्यक्रम में लगभग 10 लाख से अधिक उत्पादों को प्रदर्शित किया गया
  • इसमें 129 देशों के 5,500 से अधिक प्रदर्शक भाग लिए
  • इस कार्यक्रम में भारत की महत्वपूर्ण उपस्थिति है, जिसमें 370 कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनमें छह प्रमुख उद्योग संघों के तहत 122 और 248 स्वतंत्र प्रदर्शक शामिल रहे
  • कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA), समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (MPEDA), भारतीय काजू निर्यात संवर्धन परिषद, एसोचैम, भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ (FIEO), और भारतीय तिलहन और उत्पाद निर्यात संवर्धन परिषद (IOPEPC) जैसे प्रमुख संगठन भारत के प्रतिनिधित्व का नेतृत्व किए
  • उल्लेखनीय है की वर्ष 2023 में, भारत ने यूएई को 1.61 बिलियन डॉलर मूल्य के प्रसंस्कृत खाद्य और कृषि उत्पादों का निर्यात किया

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ibef.org/discover-india/gulfood-2025

https://ddnews.gov.in/en/india-showcases-food-industry-strength-at-gulfood-2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *