गर्भिणी-दृष्टि (GARBH-INi-DRISHTI)

प्रश्न – भारत में 3 फरवरी, 2025 को शुरू किया गया “गर्भिणी-दृष्टि (GARBH-INi-DRISHTI)” क्या है?
(a) एक नया सरकारी योजना जिसका उद्देश्य शिशु मृत्यु दर को कम करना है।
(b) एक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य डेटाबेस जो गर्भवती महिलाओं, नवजात बच्चों और प्रसवोत्तर माताओं से एकत्रित डेटा पर आधारित है।
(c) एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम जो भारत के सभी अस्पतालों में लागू किया जाएगा।
(d) एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो केवल भारत के शहरी क्षेत्रों के लिए विकसित किया गया है।
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 3 फरवरी, 2025 को जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान और नवाचार परिषद के महानिदेशक और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. राजेश गोखले ने फ़रीदाबाद, हरियाणा में स्थित ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (THSTI) में डीबीटी डेटा रिपॉजिटरी और सूचना साझाकरण केंद्र, गर्भिणी-दृष्टि (GARBH-INi-DRISHTI) का भी शुभारंभ किया।
  • गर्भिणी कार्यक्रम के तहत विकसित यह प्लेटफॉर्म 12,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं, नवजात बच्चों और प्रसवोत्तर माताओं से एकत्रित किए गए क्लिनिकल डेटा, चित्र और बायोस्पेसिमेन्स का समृद्ध संग्रह प्रदान करेगा।
  • यह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य डेटाबेस है, जो वैश्विक स्तर पर शोधकर्ताओं को मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य परिणामों में सुधार के लिए क्रांतिकारी अनुसंधान करने में सक्षम बनाएगा।
  • यह पहल भारत के प्रमुख शोध संस्थानों और अस्पतालों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों का परिणाम है, और वैज्ञानिक समुदाय के लिए एक शक्तिशाली सहकार्य को दर्शाता है।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2099214