गरुड़ एयरोस्पेस

प्रश्न – गरुड़ एयरोस्पेस से संबंधित निम्नवत कथनों पर विचार कीजिए-

  1. नवंबर‚ 2023 में इसने मध्यम श्रेणी के ड्रोन हेतु ’सेकंड टाइप’ प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।
  2. यह प्रमाण-पत्र ’नागर विमानन महानिदेशालय’ ’डीजीसीए’ से प्राप्त हुआ?
    उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर – (c)
    संबंधित तथ्य –
  • उल्लेखनीय है कि ड्रोन स्टार्टअप ’गरुड़ एयरोस्पेस’ एग्री ड्रोन सब्सिडी प्राप्त करने वाला पहला स्टार्टअप है।
  • गरुड़ एयरोस्पेस द्वारा अक्टूबर‚ 2022 में स्वदेशी रूप से विकसित कैमरा ड्रोन ’ड्रोनी’ (Droni) विकसित किया गया था।

लेखक – सुरेन्द्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/tech/startups/garuda-aerospace-bags-second-type-certificate-from-dgca-for-medium-category-drones/articleshow/105564162.cms

https://www.business-standard.com/companies/news/garuda-aerospace-secures-2nd-type-certificate-for-medium-category-drones-123112800725_1.html

https://www.thehindubusinessline.com/companies/garuda-aerospace-launches-quadcopter-consumer-camera-drone-named-droni/article65992453.ece