प्रश्न – 6 दिसंबर‚ 2023 को गुजरात के गरबा नृत्य को यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया। यह इस सूची में शामिल भारत की किस क्रम की सांस्कृतिक धरोहर है?
(a) 13वीं
(b) 14वीं
(c) 15वीं
(d) 16वीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
- गरबा ‘गुजराती लोकनृत्य का एक रूप’ है‚ जो नौ दिवसीय हिंदू त्योहार नवरात्रि के दौरान किया जाता है।
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1983133
https://india.un.org/en/255203-garba-joins-unesco-list-intangible-cultural-heritage