खो-खो विश्व कप, 2025

प्रश्न – खो-खो विश्व कप, 2025 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.पुरुषों के फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 54-36 से हराकर ख़िताब जीता है।
2.भारतीय महिला टीम ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ईरान की टीम को 78-40 के बड़े अंतर से हराकर ख़िताब जीता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 13-19 जनवरी, 2025 तक खो-खो विश्व कप, 2025 नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया
  • यह खो-खो विश्व कप का पहला संस्करण था, जिसे भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का समर्थन प्राप्त था।
  • इसमें 20 पुरुष और 19 महिला टीमों ने हिस्सा लिया।
  • भारतीय महिला और पुरुष टीम ने खो-खो विश्व कप, 2025 का खिताब जीता है।
  • महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने फाइनल में नेपाल को हराकर यह खिताब जीता।
  • पुरुषों के फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 54-36 से हराया।
  • महिलाओं ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल की टीम को 78-40 के बड़े अंतर से मात दी।
  • भारतीय पुरुष और महिला टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही।
  • भारतीय पुरुष टीम के कप्तान प्रतीक वैकर थे।
  • भारतीय महिला टीम की कप्तान प्रियंका इंग्ले थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://khokhofederation.in/world-cup-results/

https://www.olympics.com/hi/news/kho-kho-world-cup-2025-final-india-vs-nepal-men-women-match-report