खेलो इंडिया पैरा गेम्स‚ 2023

प्रश्न – पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स‚ 2023 का शुभंकर का क्या नाम है?
(a) जूही
(b) उज्ज्वला
(c) मोगा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • इसका आयोजन देश में पहली बार किया जाएगा।
  • इस पैरा गेम्स में पैरा एथलेटिक्स‚ पैरा निशानेबाजी‚ पैरा तीरंदाजी‚ पैरा फुटबॉल‚ पैरा बैडमिंटन‚ पैरा टेबल टेनिस और पैरा भारोत्तोलन सहित सात स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
  • ये स्पर्धाएं तीन साई स्टेडियमों-आईजी स्टेडियम‚ तुगलकाबाद स्थित शूटिंग रेंज और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होंगी।
  • उल्लेखनीय है कि 11वें खेलो इंडिया गेम्स में पैरा गेम्स को शामिल कर लिया गया है।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1979984

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1984483